विदर्भ

दीपावली… विमान टिकटों पर ज्यादा असर नहीं

नागपुर/दि.९ – इस बार दीपावली पर विमानों के टिकट पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि, एविएशन सेक्टर में फिलहाल पटरी में लौटने की स्थिति बनती नहीं दिख रही है. कोरोना के कारण एक ओर जहां लोग विमान यात्रा से बचने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर कोरोनाकाल में आर्थिक स्थिति गडबडाने की वजह से भी लोग उडान पर खर्च करने में संकोच कर रहे होंगे. यही वजह है कि, नागपुर से दिल्ली और मुंबई के टिकट ५ से ६ हजार रुपए के अंदर दिखाई पड रहे हैं, जबकि दिवाली और अधिवेशन के दौरान टिकट की कीमत आसमान छूने लगती है.
वर्तमान की अपेक्षा करीब दोगुनी उडानें होने के बाद भी कई बार फ्लाइट फुल होने से टिकट लेने के लिए कडी मशक्कत करनी पडती थी, जबकि वर्तमान में स्थिति अलग दिखाई दे रही हैं. कोलकाता की उडान को छोडकर नागपुर से लगभग सभी शहरों के लिए १० हजार रुपए के अंदर ही उडान है. उडानें कम होने की वजह से विमानतल पर सुनसान माहौल दिखाई दे रहा है. वर्तमान में नियमित करीब २० उडानें ही हैं जिस वजह से कई स्लॉट खाली पडे हुए हैं. ऐसे में विमानतल पर इस शून्य के बराबर एक्टिविटी दिखाई दे रही है. कोरोना के कारण यात्रियों के विमानतल पर पहुंचने का समय बढाया गया है, इस वजह से यात्रियों को आने-जाने में अधिक समय देना पड रहा है.

Related Articles

Back to top button