नागपुर/ दि.2– 5 माह पूर्व राष्ट्रपति नागपुर में आयी थी तब हवाई अड्डे पर उनका स्वागत कर तत्काल वापस लौटनेवाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस बार हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए उपस्थित नहीं रह पाए और न ही मेडिकल कॉलेज के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में मौजूद रहे. विमान की देरी के कारण उन्हें समय लगा. उन्होंने राजभवन पहुंचकर राष्ट्रपति का स्वागत किया.
राष्ट्रपति की मौजूदगी में मेेडिकल का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हुआ. मुख्यमंत्री का दोपहर 4.30 बजे के दौरान आगमन हुआ. उनके कार्यक्रम में गुरूवार से काफी बदलाव हुए. इसके पूर्व दोपहर 3 बजे, पश्चात 3.30 बजे वह पहुंचने वाले थे. अमृत महोत्सव कार्यक्रम दोपहर 4 बजे था. लेकिन एक घंटा देरी होने के कारण उन्हें कार्यक्रम में शामिल होते नहीं आ सका. वे हवाई अड्डे पर ही रूके रहे. मेडिकल का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति राजभवन पहुंची. पश्चात मुख्यमंत्री शिंदे ने उनकी सदिच्छा भेंट की. उनके साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस थे. गंगाधरराव फडणवीस स्मृति डायग्नोस्टिक केंद्र का भूमिपूजन और सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में उपस्थिति दर्ज कर मुख्यमंत्री रात मुंबई रवाना हुए. राष्ट्रपति मुर्मू जुलाई के पहले सप्ताह में तीन दिन विदर्भ दौरे पर थी. उनका स्वागत कर मुख्यमंत्री गोंडवाना विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह व कोराडी के कार्यक्रम में उपस्थित न रहते हुए केवल तीन घंटे में मुंबई रवाना हुए थे.
* महागठबंधन एक साथ लडेगा
आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव महागठबंधन एक साथ लडेगा, ऐसा दावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने ठाकरे गुट की सीटों पर अप्रत्यक्ष दावा किया रहने के सवाल को उन्होंने टाल दिया. इस अवसर पर सांसद कृपाल तुमाने, विधायक एड. आशीष जयस्वाल, पूर्व विदर्भ संपर्क प्रमुख किरण पांडव, जिला प्रमुख संदीप इटकेलवार, सूरज गोजे उपस्थित थे.