विदर्भ

रेमडेसिविर कालाबाजारी केस की सुनवाई में देरी, कोर्ट नाराज

फास्टट्रैक कोर्ट को सुस्ती पड़ी भारी

नागपुर/दि.23 – रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोपियोें के खिलाफ तेजी से सुनवाई पूरी न होने से बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने सख्त नाराजगी जताई है. 6 मई को हाईकोर्ट ने रेमडेसिविर कालाबाजारी के मुकदमों की तेजी से सुनवाई के लिए विशेष फास्टट्रैक कोर्ट का गठन करके 9 जून तक ट्रायल पूरा करने के आदेश दिए थे. अवधि बीतने के बावजूद ट्रायल पूरा नहीं हुआ.
ऐसे में मंगलवार को न्यायाधीश सुनील शुक्रे और न्यायाधीश अनिल किल्लोर की खंडपीठ ने इस मामले में जांच बैठा दी है. मंगलवार को संबंधित फौजदारी जनहित याचिका के दौरान हाईकोर्ट ने माना कि, उक्त मामलों में हाईकोर्ट ने विशेष निचली अदालत को डे-टू-डे ट्रायल (हर रोज सुनवाई) के आदेश जारी किए थे. इसके बाद भी मुकदमा पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में इस प्रकरण में जांच करके यह पता लगाने की जरुरत है कि, यह विलंब आखिर क्यों और किसकी वजह से हुआ है. इस जांच में तत्कालीन और मौजूदा दोनों सत्र न्यायाधीशों के कामकाज पर भी गौर किया जाएगा. हाईकोर्ट ने प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश को स्वयं या फिर अपने किसी समक्ष प्रतिनिधि न्यायाधीश से मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button