विदर्भ

डिलेवरी ब्वॉय निकला दुपहिया चोर

20 दुपहिया वाहन चुराये

नागपुर/दि.9– ई-कॉमर्स कंपनी में डिलेवरी ब्वॉय के तौर पर काम करने वाला एक युवक पेशेवर दुपहिया चोर निकला. जिसे एमआईडीसी पुलिस के पथक ने दुपहिया चुराते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से चोरी के 20 दुपहिया वाहन भी जब्त किये. पकडे गये आरोपी का नाम नवीन देवीदास रासा (37, महाकाली कोलियरी, प्रकाश नगर, चंद्रपुर) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक मुलत: चंद्रपुर निवासी नवीन रासा विगत कुछ समय से नागपुर एमआईडीसी के लोकमान्य नगर परिसर में किराये से रहता है और एक ई-कॉमर्स कंपनी में डिलेवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता है. साथ ही उसने शॉटकप पद्धति से फटाफट पैसा कमाने की लालच के तहत दुपहिया वाहन चुराने का काम भी शुरु किया था. विगत दिनों एमआईडीसी के आईसी चौक स्थित सब्जी मंडी में खरीददारी हेतु आये सुनील श्रीवास नामक व्यक्ति का दुपहिया वाहन नवीन रासा ने चुरा लिया था. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरु की. लेकिन नवीन के खिलाफ पहले से कोई अपराधिक रिकॉर्ड ही नहीं रहने के चलते उसकी पहचान नहीं हो पायी इसी बीच लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन के पास नवीन रासा को एक दुपहिया वाहन चुराते हुए रंगे हाथ पकडा. जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि, नवीन ने विगत 2 वर्षों के दौरान अलग-अलग इलाकों से करीब 20 दुपहिया वाहन चुराये है. साथ ही वह डिलेवरी ब्वॉय का काम करते समय चोरी करने हेतु दुपहिया वाहन खोजा करता था तथा मौका मिलते ही दुपहिया वाहन चुराकर उसे चंद्रपुर ले जाकर बेच दिया करता था. ऐसे में पुलिस ने नवीन के कब्जे से चोरी की दुपहिया को जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.

Back to top button