किसानों को प्रति हेक्टेयर एक लाख रुपए नुकसान का मुआवजा देने की मांग
वरूड/दि.९– अमरावती जिले के वरूड़ व मोर्शी तहसील में संतरा बगाने सर्वाधिक है. इन क्षेत्रों में रहनेवाले हजारों किसानों की नकदी फसल संतरा व मोसंबी पर फंगस ने हमला कर दिया है. जिससे किसानों के हाथों से यह फसल निकल जाने से किसान चिंतित नजर आ रहे है.
इसीलिए सरकार ने तत्काल पंचनामा करने के आदेश देकर प्राकृतिक आपदाओं में हेक्टेयर एक लाख रुपयों का नुकसान मुआवजा देने की मांग को लेकर भाजपा की ओर से बुधवार को तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निवेदन दिया गया.निवेदन सौंपते समय भाजपा के तहसील अध्यक्ष राजकुमार राउत,शहराध्यक्ष डॉ निलेश बेलसरे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोरेश्वर वानखडे, महासचिव सुधीर बेलसरे, वरिष्ठ नेता शंकरराव चोबीतकर, भाजयुमो शहराध्यक्ष नितीन गुर्जर, उपाध्यक्ष यशपाल राउत, महासचिव रोषण धोंडे, दीपक कोचर, धर्मेंद्र कोकोडे, अंकुश घोडसाडे आदि मौजूद थे.