विदर्भ

शहर के मुख्य मार्ग पर गतिरोधक लगाने की मांग

युवा सेना का मुख्याधिकारी को ज्ञापन

दर्यापुर / दि. ६– शहर में मुख्य मार्ग का डामरीकरण हुए कई दिन हुए है. बावजूद अब तक गतिरोधक नहीं लगाया गया. नवनिर्मित सड़क पर वाहन तेज गति से दौड रहे है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस मार्ग पर स्कूल व कॉलेज स्थित रहने से विद्यार्थी तथा लोगों का आवागमन शुरु रहता है. इसलिए यहां गतिरोधक जल्द से जल्द लगाने की मांग युवा सेना ने नप मुख्याधिकारी से ज्ञापन द्वारा की है. ज्ञापन में कहा गया है कि, दर्यापूर से अमरावती रोड, दर्यापूर से मुर्तीजापुर रोड, दर्यापूर से अकोट रोड यह मुख्य रास्ते है. सबसे ज्यादा स्कूल और महाविद्यालय इस मार्ग पर है. वाहन तेज गति से दौडने से छात्रों के जान का खतरा निर्माण हो गया है. पंचायत समिती रोड, तहसील रोड, बस स्टँड रोड यह सभी सर्व जोड़ रास्ते इस मुख्य मार्ग से जुडे़ है. इन जोड़ रास्ते की जानकारी दर्शाने वाले फलक भी यहां पर लगाए नहीं गए. इसके पूर्व यहां रबर के स्पीड ब्रेकर लगे थे, किंतु मार्ग का डामरीकरण शुरु रहने से स्पीड ब्रेकर हटाये गए तथा अन्य स्थान के स्पीड ब्रेकर उखड गए है. मुख्य मार्ग के चढ़ाव-उतार वाले स्थान पर सूचना फलक लगाने की मांग युवासेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने मुख्याधिकारी से की है. इस समय युवासेना उपजिलाप्रमुख अंकुश पाटील कावडकर, सागर वडतकर, निलेश पारडे, सतीश जामनिक, मनोज लोखंडे, नितीन माहुरे, स्वप्नील विल्हेकर, गणेश पारवे, विशाल बगाडे, मनोज लाड, पिंटू कात्रे, गणेश डहाले, आशिष वानखडे, शुभम गवई तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button