पुलिस अधिक्षक का फर्जी खाता खोलकर पैसों की मांग
![Fake-Account-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/05/7-10-780x470.jpg?x10455)
जलगांव/दि.27 – यहां के तत्कालीन पुलिस अधिक्षक तथा पुणे शहर पुलिस दल के अप्पर आयुक्त डॉ.जालिंदर सुपेकर के नाम से फेसबुक पर फर्जी खाता तैयार कर पैसों की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है. डॉ.सुपेकर के एक मित्र को इसमें 50 हजार का झटका लगा है.
जलगांव जिले के फेसबुक मित्रों ने यह प्रकार ध्यान में लाकर देने के बाद सुपेकर ने सायबर पुलिस थाने में अपराध दर्ज करते हुए यह खाता तत्काल बंद किया. डॉ.सुपेकर के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक खाता तैयार कर उनके मित्रों को फे्ंरड रिक्वेस्ट भेजी. यह रिक्वेस्ट स्वीकारने के बाद उनके पास पेैसों की मांग की गई. पुणे के व्यापारी रहने वाले मित्र ने सही में पैसों की जरुरत होगी, इस कारण 50 हजार रुपए ऑनलाइन भेजे. इस बीच सुपेकर के नाम से फर्जी खाता तैयार होने की बात जलगांव के मित्रों के निदर्शन में आने पर उन्होंने तत्काल यह प्रकार सुपेकर के निदर्शन में लाकर दिया. सुपेकर ने इसकी दखल लेकर शिवाजी नगर सायबर पुलिस थाने में अपराध दर्ज करते हुए यह खाता ब्लॉक किया.