विदर्भ

कुख्यात डॉन अरूण गवली की सजा में छूट देने की मांग

नागपुर/दि.07– मुंबई के कुख्यात डॉन अरूण गवली ने 2006 में शासन निर्णय के अधार पर सजा में छूट मिलने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की थी. इस याचिका पर मंगलवार को न्यायमूर्तिद्वय विनय जोशी और वृषाली जोशी के समक्ष अंतिम सुनवाई हुई. इसके बाद कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया है.

गवली को शिवसेना के नगरसेवक कमलाकर जामसंडकर की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई है. गवली नागपुर मध्यवर्ति कारागार में सजा काट रहे है. 10 जनवरी 2006 को शासन निर्णय में उम्र के 65 साल पूर्ण करने वाले तथा शारीरिक रूप से कमजोर और कारावास की आधी सजा पूर्ण करने वाले कैदियों को उर्वरित सजा में छूट देकर कारागार से मुक्त करने का प्रावधान है.

Back to top button