प्रतिनिधि/दि.२५.
वरूड-तहसील में यूरिया और खाद की आपूर्ति सुचारू करने की मांग को लेकर भाजपा तहसील अध्यक्ष राजकुमार राऊत ने तहसील कृषि अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा है. यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. निवेदन में बताया गया है कि यूरिया की किल्लत से वरूड़ तहसील के किसानों पर भटकने की नौबत आन पड़ी है. इन दिनों तहसील में यूरिया की कमी निर्माण हुई है. यूरिया प्राप्त होने की जानकारी मिलते ही किसान सुबह से कृषि केंद्र के सामने कतार लगाते है. खरीफ मौसम की शुरूआत हो चुकी है. बुआई कार्य भी तीव्रता से निपटाया जा रहा है. लेकिन किसानों को जरूरी खाद पाने के लिए भटकना पड़ रहा है. पूरे राज्य में खाद की आपूर्ति होने पर भी यूरिया की कम आपूर्ति हो रही है. जिससे किसानों का सिरदर्द बढ़ गया है. लॉकडाउन के बाद भी प्रशासन की ओर से गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. एक तरफ कृषि विभाग खाद का भरपूर स्टॉक उपलब्ध होने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर खाद के लिए ग्रामीण किसानों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. यहीं नहीं तो दूसरी ओर बैंक प्रबंधन की ओर से किसानों को कर्ज लौटाने के लिए परेशान किया जा रहा है. प्राकृतिक आपदाओं का सामना करनेवाले किसानों को कोरोना जैसे नए संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. इतनी बढ़ी दिक्कतें होने पर भी राज्य सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. इसीलिए किसानों को परेशानियों से तत्काल मुक्त किया जाए, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भाजपा तहसील अध्यक्ष राजकुमार राऊत ने दी है.