विदर्भ

साप्ताहिक बाजार के तराजू व वजन काटा की जांच करने की मांग

दर्यापुर / दि.२३- शहर तथा साप्ताहिक बाजार के वजनी तराजू व इलेक्ट्रानिक वजन काटा की जांच करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है. दर्यापुर में हर गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. बाजार में सैकड़ों व्यापारी सब्जियां और फल, अनाज, तथा अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की बिक्री करते है. वर्तमान में महंगाई के दौर में आम नागरिक संकट में आ गए है. ऐसे में वजन काटा प्रमाणित न होने पर ग्राहकों का नुकसान हो रहा है. उल्लेखनिय है कि, साप्ताहिक बाजार में दुकानों में तराजू और वजन काटे की जांच संबंध में किसी का नियंत्रण नहीं है. और ना ही कोई यंत्रणा फिलहाल कार्यरत है. ग्राहक को निश्चित तौर पर सामग्री मिल रही या नहीं इसकी जांच करना जरूरी है. इसलिए हर साल वजन काटा तथा तराजू की जांच करने संबंध में सरकारी प्रमाणपत्र दुकानदारों ने दर्शनीय स्थान पर लगाने की सख्ती सरकार द्वारा की जाए, यह मांग जागरूक ग्राहकों ने की है.

Back to top button