विदर्भ

कृषि क़ानूनों के विरोध में कामठी रोड पर प्रदर्शन

गुरुद्वारा कमेटी व नागपुर ट्रकर्स यूनिटी का आयोजन

नागपुर दि ८ – कामठी रोड स्थित आँटोमोटीव चौक पर आज हजारो के तादाद में कृषि क़ानूनो के विरोध में आम जनता के साथ-साथ व्यापारी, किसान, युवा, महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा. गुरुद्वारा कमेटी व नागपुर ट्रकर्स यूनिटी के संयुक्त तत्वधान में असोसियेशन के अध्य्श श्री कूक्कु मारवाह, दिलीप सिंग ढिल्लो, महाराट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अतुल कोटेचा, कांग्रेसी नेता नरेंद्र जिचकार, युवा नेता कुणाल राऊत , महामंत्री रिंकु जैन, टोनी जग्गी उपस्थित थे. कूक्कु मारवाह ने अपने प्रस्ताविक भाषण मे कहाँ की राज्य मज़बूत होंगे तभी देश मज़बूत होंगा. यदि राज्य कमज़ोर होंगे तो देश कमज़ोर होंगा. आज देश की राजनीतिक व्यवस्था का केंद्रीयकरण किया जा राह हैं. राज्यों के अधिकारो की रक्षा करने की आज ज़रूरत हैं. जो की मोदी सरकार नहीं कर रही. व्यापारियों व किसानो ने 2014 के लोकसभा में भाजपा की सरकार को बढ़े उत्साह से चुनकर दिया ताकी आम जनता का फ़ायदा हो सके लेकिन सरकार ने नोट बंदी, जी.एस. टी, कृषि बिल जैसे क़ानून लाकर सभी देश वासियों का भट्टा बैठा दिया. प्रदेश सचिव अतुल कोटेचा ने आज देश का असली बहुसंह्यक ताक़त बता राह है. किसानो का आंदोलन देश के कोने – कोने में सरकार की पोल खोल राह हैं. परंतु केंद्र की मोदी सरकार हर रोज़ पेट्रोल डिसल कीं क़ीमतों में बढ़ोत्तरी में लगी है. आम जनता का जीना मुश्किल हो चुका है. युवाओं की नौकरियो से कारपोरेट्स निकाल रहे हैं. पुरे देश की अर्थ-व्यवस्था छिन्न भिन्न हो चुकी है. सरकार पोलिस को आगे कर किसानो पर लाठियाँ चला रही जो कीं शर्मनाक है.
आंदोलनकारियों ने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारे बाज़ी कीं.
सर्वश्री मालकियत सिंग बल, निशान्तसिंग गोत्रा, गुरदयालसिंग पड्डा, टोनी जग्गी, ओंकारसिंग बेण्स, खुश्कवलसिंग आनंद, गुल्लू ढ़िल्लन, हनी भंडारी, असलम मुल्ला सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही.

  • कृषि क़ानूनों के विरोध में कामठी रोड पर प्रदर्शन

गुरुद्वारा कमेटी व नागपुर ट्रकर्स यूनिटी का आयोजन
नागपुर—– कामठी रोड स्थित आँटोमोटीव चौक पर आज हजारो के तादाद में कृषि क़ानूनो के विरोध में आम जनता के साथ-साथ व्यापारी, किसान, युवा, महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा. गुरुद्वारा कमेटी व नागपुर ट्रकर्स यूनिटी के संयुक्त तत्वधान में असोसियेशन के अध्य्श श्री कूक्कु मारवाह, दिलीप सिंग ढिल्लो, महाराट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अतुल कोटेचा, कांग्रेसी नेता नरेंद्र जिचकार, युवा नेता कुणाल राऊत , महामंत्री रिंकु जैन, टोनी जग्गी उपस्थित थे. कूक्कु मारवाह ने अपने प्रस्ताविक भाषण मे कहाँ की राज्य मज़बूत होंगे तभी देश मज़बूत होंगा. यदि राज्य कमज़ोर होंगे तो देश कमज़ोर होंगा. आज देश की राजनीतिक व्यवस्था का केंद्रीयकरण किया जा राह हैं. राज्यों के अधिकारो की रक्षा करने की आज ज़रूरत हैं. जो की मोदी सरकार नहीं कर रही. व्यापारियों व किसानो ने 2014 के लोकसभा में भाजपा की सरकार को बढ़े उत्साह से चुनकर दिया ताकी आम जनता का फ़ायदा हो सके लेकिन सरकार ने नोट बंदी, जी.एस. टी, कृषि बिल जैसे क़ानून लाकर सभी देश वासियों का भट्टा बैठा दिया. प्रदेश सचिव अतुल कोटेचा ने आज देश का असली बहुसंह्यक ताक़त बता राह है. किसानो का आंदोलन देश के कोने – कोने में सरकार की पोल खोल राह हैं. परंतु केंद्र की मोदी सरकार हर रोज़ पेट्रोल डिसल कीं क़ीमतों में बढ़ोत्तरी में लगी है. आम जनता का जीना मुश्किल हो चुका है. युवाओं की नौकरियो से कारपोरेट्स निकाल रहे हैं. पुरे देश की अर्थ-व्यवस्था छिन्न भिन्न हो चुकी है. सरकार पोलिस को आगे कर किसानो पर लाठियाँ चला रही जो कीं शर्मनाक है.
आंदोलनकारियों ने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारे बाज़ी कीं.
सर्वश्री मालकियत सिंग बल, निशान्तसिंग गोत्रा, गुरदयालसिंग पड्डा, टोनी जग्गी, ओंकारसिंग बेण्स, खुश्कवलसिंग आनंद, गुल्लू ढ़िल्लन, हनी भंडारी, असलम मुल्ला सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button