विदर्भ

गणतंत्र दिवस पर दंत व स्वास्थ्य जांच शिविर

मोर्शी में 200 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

मोर्शी/ दि.26– शहर के प्रसिध्द युवा डॉक्टरों व्दारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य दंत जांच व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 200 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया. यह शिविर डॉ.भूषण टाके, डॉ.अनुप विधले, डॉ.सुमित घोडे, डॉ.आशिष पाटील, डॉ.सिमरन हरवानी के मार्गदर्शन में लिया गया.
जांच शिविर में हृदय रोग व मधुमेह रोग तज्ञ डॉ.भूषण टाके व्दारा जांच की गई. अस्थिरोग तज्ञ डॉ.अनुप विधले ने अस्थिरोग संबंधित मरीजों की जांच की. डॉ.सिमरन हरवानी व डॉ.सुमित घोडे व्दारा दंत रोग तथा मुख रोग विषय पर जांच की गई. ऐसे ही आशिष क्लिनिकल लेबारेटरी के संचालक डॉ.आशिष पाटील के माध्यम से उपरोक्त डॉक्टरों ने दिये खुन की जांच कर रिपोर्ट दी गई. इस शिविर में आदर्श काकडे, प्रवीणा काकडे, ऋतुजा वैद्य, धनश्री पवार, पंकज डोंगरे आदि कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

 

Related Articles

Back to top button