विदर्भ

सप्ताहभर में 5 करोड करे जमा

पटेल इंजिनिअरींग कॉलेज को हाईकोर्ट के आदेश

नागपुर/दि.19 – गोंदिया के मनोहरभाई पटेल इंजिनिअरींग कॉलेज ने बीते 20 महिने से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया है. जिसके चलते नागपुर खंडपीठ ने गुरूवार को शिक्षा संस्था को अगले सप्ताह तक पांच करोड रूपये जमा करने के आदेश दिये है. इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 5 मार्च को होगी. वरूणकुमार चौधरी सहित 94 कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. कर्मचारियों को बीते 20 महिने से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस दरम्यान कॉलेज को 24 करोड रूपये देना बाकी है. इनमें से 5 करोड रूपये जमा करे अथवा वेतन के तौर पर कर्मचारियों को देने के आदेश न्यायाधीश नितीन जामदार और न्यायाधीश अनिल किलोर ने शिक्षा संस्था को दिये है.
गोंदिया एज्युकेशन संस्था का मनोहरभाई पटेल इंजिनिअरींग कॉलेज है. संस्था ने शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को आयोेग के अनुसार बकाया दिया था. लेकिन शिक्षकों को वह नहीं दिया गया. 15 करोड रूपये का बकाया था. इसलिए शिक्षा संस्था ने कॉलेज बंद करने के लिए नागपुर विद्यापीठ के पास आवेदन किया. विद्यापीठ ने शिक्षा संस्था के आवेदन को नकार दिया. इसके बाद संस्था ने शिक्षकों को छठवें वेतन आयोग का बकाया दिया. लेकिन नियमित वेतन नहीं मिलने से दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने नियमित वेतन देने के आदेश दिये थे. इसी दरम्यान शिक्षा संस्था ने कॉलेज में 2018, 2019, 2020 व 2021 के शैक्षणिक वर्ष में छात्रोें को प्रवेश नहीं दिया. इसके बाद भी कॉलेज में कर्मचारी आकर काम करते थे. पर उन्हेें भी वेतन नहीं दिया जा रहा था. बीते 20 महिने में 10 हजार करोड रूपयों का बकाया कॉलेज पर है. लेकिन कर्मचारियों ने 33 करोड का दावा किया है. शिक्षा संस्था 24 करोड रूपये देने के लिए तैयार हुई है. याचिकाकर्ता की ओर से एड. राम परसोडकर ने पक्ष रखा.

Related Articles

Back to top button