* मंत्रालय के सामने आत्मदाह करने की दी चेतावनी
मोर्शी/दि.3– प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत पुनर्रचित मौसम पर आधारित फलफसल बीमा योजना 2022-23 अंतर्गत अंबिया बहार में मोर्शी तहसील के हजारो संतरा उत्पादक किसानों ने संतरा फसलबीमा करवाया था. किंतु अब किसानों को फल फसल बीमा की राशि नहीं मिली है. इन किसानों के खाते में फल फसल बीमा की सहायता ब्याज के साथ जमा की जाए, यह मांग राकांपा तहसील उपाध्यक्ष रुपेश वालके ने राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व कृषि मंत्री सहित पालकमंत्री व कृषि आयुक्त से ज्ञापन द्वारा की है. तथा किसानों की लूट करने वाली बीमा कंपनी पर अपराध दर्ज करने की भी मांग की. उक्त मांगे पूरी न हुई तो मंत्रालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी रुपेश वालके ने ज्ञापन में दी है. ज्ञापन में बताया कि, पांच महिने का अवधि बीतने के बाद भी अब तक हिवरखेड राजस्व मंडल के 611 संतरा उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपये के मुताबिक 2 करोड 43 लाख 7 हजार 200 रुपये, अंबाडा राजस्व मंडल के 129 संतरा उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 20 हजार रुपये के मुताबिक 27 लाख 77 हजार 800 रुपये ऐसे कुल 2 करोड 81 लाख रुपए की मदद सरकार व बीमा कंपनी की अनदेखी के कारण नहीं मिली. इन सभी किसानों को न्याय देने की मांग रुपेश वालके ने की है.