विदर्भ

फसल बीमा का अनुदान किसानों के खाते में जमा करें

विधायक देवेंद्र भुयार की अजीतदादा पवार, धनंजय मुंडे से मांग

वरूड/दि.05– प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत पुनर्रचित मौसम पर आधारित फल फसल बीमा योजना 2022-23 अंतर्गत आंबिया बहार में मोर्शी-वरूड तहसील सहित संपूर्ण अमरावती जिले के हजारों संतरा उत्पादक किसानों ने फसल बीमा निकाला था. इसमें संतरा, मौसंबी, केला इन फलों का बीमा किसानों ने निकाला था. किंतु 4 माह बीतने के बाद भी आज भी हजारों संतरा उत्पादक किसानों को फल फसल बीमे की मदद शासन की व बीमा कंपनी के अनदेखा किए जाने के कारण संतरा उत्पादक किसान बीमा की मदद से वंचित है. आसमानी संकट के कारण हुए नुकसान की किसानों को मंजूर बीमे की सहायता 8 दिनों में संपूर्ण ब्याज सहित संतरा उत्पादक किसानों के खाते में जमा की जाए, ऐसी मांग विधायक देवेन्द्र भुयार ने उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार, कृषि मत्री धनंजय मुंडे से की है.

Related Articles

Back to top button