विदर्भ

उपजिलाधिकारी स्वाती सूर्यवंशी गिरफ्तार

भूमि अधिग्रहण में घपला

* 2.64 करोड के मामले में मुख्य आरोपी
* कोर्ट ने ठुकराई जमानत अर्जी
वर्धा/दि.09– किसानों के नाम पर बोगस बैंक खाते शुरू कर 2 करोड 64 लाख रूपए गडप करनेवाली वर्धा की तत्कालीन उपजिलाधिकारी स्वाती सूर्यवंशी को आज पुलिस ने उनके हिंगोली स्थित फार्म हाउस से गिरफ्तार किया. गुरूवार को ही कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी न मंजूर कर दी थी. पुलिस टीम ने उन्हें पकडने के लिए बराबर नजर रखी.

उनकी खोजबीन जारी रखी और उन्हें पकड लिया. कार्यालय के और कर्मचारी भी इस मामले में पुलिस की जद में आने की संभावना बताई जा रही. इस बीच मुख्य आरोपी को मदद करनेवाले पांच लोगों को भी पुलिस ने पकडा है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां 9 मार्च तक कस्टडी में रखने की इजाजत कोर्ट ने दे दी.

भूमि अधिग्रहण विभाग में तत्कालीन उपजिलाधिकारी सूर्यवंशी पर पद के दुरूपयोग का आरोप है. सरकार से 2 करोड 64 लाख की धोखाधडी किए जाने की शिकायत यहां पुलिस से की गई है. पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड शुरू की. पुलगांव के नीलेश येसनकर को पकडा गया. देवली से प्रफुल्ल देवडे, निशांत किटे, नितिन कुथे, आकाश शहारकर को पकडा गया. पुलिस का कहना है कि येसनकर ने जाली लाभार्थी बताकर पतसंस्था में बोगस खाते खुलवाने में सहायता की थी. शिकायत के अनुसार कुल 2 करोड 64 लाख 13 हजार 735 रूपए की हेराफेरी हुई है.

मुख्य आरोपी स्वाति सूर्यवंशी को भनक लग गई थी कि पुलिस दल उन्हें धर दबाचने आ रहा है. उन्होंने न्यायालय में गुहार लगाई. उनकी जमानत अर्जी गुरूवार को ही नामंजूर हो गई. तब पुलिस बल ने पकड लिया.

Related Articles

Back to top button