विदर्भ

गोरेगांव में 58 लाख 36 हजार की निधि से विकास कामों का भूमिपूजन

विधायक भुयार ने करवायी निधि उपलब्ध

वरुड/ दि.18– तहसील अंतर्गत आनेवाले गोरेगांव के लिए विधायक देवेंद्र भुयार व्दारा जलजीवन मिशन अंतर्गत जलापूर्ति योजना के लिए 51 लाख 36 हजार रुपए की निधि मंजूर करवायी तथा प्रमोद घारड के घर से कोंडवाडा तक सीमेंट नाली के निर्माण कार्य हेतु 7 लाख रुपए की निधि मंजूर करवायी गई थी. उक्त दोनों ही कामों के लिए 58 लाख 36 हजार की निधि शासन व्दारा मंजूर की गई. दोनो ही विकास कामों का भूमिपूजन विधायक देवेंद्र भुयार के हस्ते किया गया.
विधायक देवेंद्र भुयार व्दारा जलापूर्ति योजना के लिए उपलबध कवायी गई निधि से गोरगांव की पानी की समस्या कायमस्वरुपी हल होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा ही पानी की किल्लत रहती है. जलापूर्ति योजना को मंजूरी दिए जाने पर गोरेगांव की पानी की समस्या का निराकरण होगा ऐसा विधायक देवेंद्र भुयार ने कहा. इस समय साहबराव घारड, सरंपच सुखदे उईके, उपसरपंच विलास बहुरुपी राष्ट्रवादी कांंग्रेस तहसील अध्यक्ष बालु पाटिल कोहले, जामगांव के सरपंच गुड्डू तेलागडे, सागर बुटे, बंडूपंत कडू उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button