विदर्भ

तिवसा तहसील में करोड़ों के विकास कार्यों का शुभारंभ

विधायक यशोमति ठाकुर के प्रयास सफल

तिवसा/दि. २२-तहसील के ठाणाठुणी, उंबरखेड, धामंत्री, मुर्तिजापुर तराडा, कौंडण्यपुर, कुर्हा, वाठोडा खुर्द, डेहणी और शेंदुरजनाबाजार के दलित बस्तियों के तहत मग्रारोहयो और विधायक विकास निधि के तहत विभिन्न विकास कार्य २१ अप्रैल से शुरू हुए. विधायक एड. यशोमति ठाकुर के पराक्रमी प्रयासों से उक्त गांव में विकास कार्यों के लिए २ करोड़ २५ लाख रुपये की निधि उपलब्ध हुई है. इसलिए अब इन गांवों के सड़कों की किस्मत चमकी है. एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि हमने सड़कों को मजबूत करने के लिए राशि प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास किया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की संचार सुविधाओं तक पहुंच हो सके. इसलिए यह विकास निधि प्राप्त हुई है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्रयासों के केंद्र में रखते हुए कहा कि विकास निधि प्राप्त करने के लिए वे प्रयास करती रहेंगी. २१ अप्रैल को तहसील के ठाणाठुनी में दलित बस्ती के तहत ३० लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण, उंबरखेड में दलित बस्ती के तहत ५ लाख रुपये और मग्रारोहयो के तहत २५ लाख रुपये, मग्रारोहया के तहत धामंत्री में १५ लाख रुपये, मुर्तिजापुर तरोडा में पेविंग ब्लॉकलगाने के कार्य हेतु ३ लाख रुपए, आदि सहित अन्य विकास कार्यों के लिए निधि उपलब्ध होने से शुक्रवार को विकास कार्य आरंभ हुए है. इस विकास निधि से अब ग्रामीण क्षेत्रों की कच्ची सड़कें मजबूत होंगी और संचार सुविधा चौड़ी होने से नागरिकों को अच्छी राहत मिलेगी.
* विकास का श्रेय लेने की संस्कृति नहीं है
तिवसा तहसील में दलित वस्ती और मग्रारोहयो योजना के अंतर्गत १० गांव में २ करोड़ रुपये विकास कार्य शुरू हो गया है. इन विकास कार्यों के लिए हमने लगातार फंड प्राप्त करने का प्रयास किया है. आक्रामक रुख अपनाने के कारण इस फंड को मंजूरी दी गई है. फिर भी हमारे यहां दूसरों के काम का क्रेडिट मुफ्त में लेने की संस्कृति नहीं है और हमने कभी भी विकास में राजनीति नहीं की है और जिन्हें ऐसा क्रेडिट लेने की जरूरत है उन्हें ऐसा करना चाहिए, नागरिक जानते हैं कि देश में किसने विकास कार्य किया है, ऐसा विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा.

Back to top button