विदर्भ

धामणगांव-अंजनशिगी मार्ग बना जानलेवा एक दिन के आड हो रहे सडक हादसे

प्रशासन की लापरवाही : कीचड में फंस रहे वाहन

 प्रतिनिधि/ दि.२४ धामणगांव रेलवे– तिवसा-अंजनशीगी से धामणगांव रेलवे मार्ग निर्माण कार्य काफी धिमी गति से शुरु है. इस मार्ग पर काफी कीचड निर्माण हुआ है, जिसके कारण आये दिन वहां वाहन फंस जाते है. जिससे हर दिन के आड सडक हादसे हो रहे है. यह मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है फिर भी प्रशासन की लापरवाही के चलते कोई उचित कदम नहीं उठाया गया. इस रास्ते की वजह से वाहन चालक परेशान हो चुके है. रास्ते की खुदाई होने के कारण महामार्ग पर वाहन चलाते समय वाहन चालक को काफी मशक्कत करना पडता है. इस मार्ग पर कई छोटे, बडे पुल है. जिसमें से कई पुलों के काम अधूरे पडे हुए है. बारिश से पहले यह काम पूरे किये जाए, ऐसी मांग की जा रही थी मगर काम अधूरे पडे है. वाहन के चलने लायक रास्ता भी तैयार नहीं किया गया. यहां के कीचड में छोटे-बडे वाहन फंस जाते है, जिससे यातायात में काफी बाधाएं निर्माण हो रही है. इसके चलते कार, मोटरसाइकिल जैसे वाहनों के बीच सडक हादसे हो रहे है फिर भी इस ओर प्रशासन गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है. इस वजह से कुछ सामाजिक कार्यकर्ता व संगठनाओं ने तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Back to top button