विदर्भ

धामणगांव की लडकी ने नागपुर में किया सुसाइड

कम्प्यूटर साइंस की छात्रा ने फेल होने पर उठाया घातक कदम

नागपुर/ दि. 3- कम्प्यूटर साइंस के द्बितीय वर्ष में पढनेवाली छात्रा थर्ड सेमीस्टर की परीक्षा में 3 विषय में फेल हो गई. इस गम में धामणगांव रेलवे में रहनेवाली गौरी भावेकर ने नागपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रात 8.30 बजे प्रियदर्शिनी गर्ल्स होस्टल में घटी. इकलौती बेटी द्बारा घातक कदम उठाए जाने से माता-पिता के पैरोतले जमीन खिसक गई.
गौरी सुनील भावेकर (21, लुनावत नगर, धामणागांव रेलवे, जि. अमरावती) यह आत्महत्या करनेवाली छात्रा का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह माता-पिता की इकलौती बेटी थी. गौरी के पिता शिक्षक है. मां गृहिणी है. गौरी कम्प्यूटर साइंस के दूसरे वर्ष में पढ रही थी. वह प्रियदर्शिनी गर्ल्स होस्टल के रूम नं. 213/ए में दो सहेलियों के साथ रहती थी. हाल ही में गौरी के थर्ड सेमीस्टर का परीक्षा परिणाम आया था. जिसमें वह 3 विषय में फेल हो गई. दोनों रूम पाटर्नर सहेलिया पास हो गई थी. जिसके कारण गौरी तनाव में थी. रात 8.30 बजे उसके साथ रहनेवाली दोनों सहेली दूसरे कमरे में गई थी. इस बीच गौरी ने उसके कमरे के सिलिन फैन से ओढनी बांधकर फांसी लगा ली. इस मामले में होस्टल की वार्डन अर्चना संदेश बुरबुरे (50) ने दी जानकारी के आधार पर प्रताप नगर पुलिस के दल ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना की. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरू की. आखिर नम आंखों के साथ माता-पिता उनकी बेटी गौरी की लाश लेकर गांव वापस लौटे.

Related Articles

Back to top button