विदर्भ

नागपुर रेलवे विभाग के धामणगांव, मोर्शी और वरुड ऑरेंज सिटी स्टेशन होंगे विकसित

‘अमृत भारत’ योजना के तहत 46 रेलवे स्टेशन होंगे स्मार्ट

* केंद्र के वित्तीय बजट में मध्य व दक्षीण पूर्व मध्य रेलवे को 4 हजार करोड की निधि
नागपुर/दि.4– केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 1 फरवरी को संसद में प्रस्तुत किए वित्तीय बजट में रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड रुपए का प्रावधान किया है. इसमें केवल महराष्ट्र के लिए 13 हजार 539 करोड का करने की जानकारी रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियों कॉन्फ्रंस के जरिए आयोजित पत्रकार परिषद में दी. बजट में मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को काफी निधि दी गई है. दोनों विभाग को कुल 4 हजार करोड रुपए निधि दी गई है. 46 रेलवे स्टेशनों को ‘अमृत भारत’ योजना में शामिल किया गया है. इसमें दक्षीण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर विभाग के धामणगांव रेलवे के मोर्शी और वरुड ऑरेंज सिटी का समावेश है. रेलवे के वित्तिय बजट बाबत विभागीय रेलवे व्यवस्थापक कार्यालय के गतिशक्ति यूनिट के मुख्य परियोजना व्यवस्थापक हरी सिंग ने कहा कि, नागपुर विभाग को बजट में 3 हजार करोड रुपए दिए गए है. इसमें तीसरी व चौथी रेललाइन के लिए 1760 करोड रुपए मिले है. 31 रेलवे स्टेशन ‘अमृत भारत’ स्टेशन योजना अंतर्गत विकसित किए जाने वाले है. यात्री सुविधा के लिए 734 करोड और रेल पटरी के नूतनीकरण के लिए 350 करोड रुपए दिए गए है. इस तरह नागपुर विभाग को 3 हजार करोड रुपए मिले है. नागपुर व अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए क्रमश: 589 और 359 करोड रुपए की निविदा जारी करते हुए काम शुरु किया जा रहा है. इस अवसर पर अपर विभागीय रेलवे व्यवस्थापक रुपेश चांदेकर, वरिष्ठ विभागीय वाणिज्य व्यवस्थापक कृष्णाथ पाटिल, वरिष्ठ विभागीय अभियंता राजेश चिखले उपस्थित थे.

* यह रेलवे स्टेशन होंगे विकसित
‘अमृत भारत’ योजना के तहत मध्य रेलवे के नागपुर विभाग के 31 और दक्षीण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर विभाग के 15 रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाने वाला है. इसमें मध्य रेलवे के नागपुर विभाग के बुटीबोरी, गोधनी, खापरी, बोरखेडी, नरखेड, काटोल, बल्लारशाह, बैतूल, चंद्रपुर, सेवाग्राम, पुलगांव, धामणगांव रेलवे, आमला, पांढुर्णा, जुन्नारदेव, हिंगणघाट, मुलताई, घोडाडोगंरी, परासिया, बोरधई, नवेगांव, वरोरा, चांदूर, हिरदागढ, वरुड ऑरेंज सिटी, मोर्शी, कलमेश्वर, भांदक, माजरी, वणी, काला आखर स्टेशनों का समावेश है तथा दक्षीण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर विभाग के इतवारी, कामठी, भंडारा रोड, तुमसर रोड, गोंदिया, आमगांव, डोगंरगढ, राजनांदगांव, वडसा, चांदाफोर्ट, बालाघाट, नेनपुर, मंडला फोर्ट, सिवनी, छिदंवाडा रेलवे स्टेशनों का समावेश किया गया है.

* ऐसी दी गई है निधि
केंद्र के वित्तिय बजट में ‘अमृत भारत’ योजना के तहत मध्य व दक्षीण पूर्व मध्य रेलवे को दी गई निधि में तीसरी और चौथी लाइन बिछाने के लिए जो निधि दी गई है, वह इस तरह है.
– नई रेलवे लाइन के लिए 1685 करोड
– अहमदनगर-बीड, परली वैद्यनाथ 250 किमी-201 करोड
– वर्धा-नांदेड (वाया यवतमाल-पुसद) 270 किमी-300 करोड
– सोलापुर-उस्मानाबाद (वाया तुलजापुर) 84 किमी.- 110 करोड
– धुले-नरखेडा 50 किमी.- 100 करोड
– कल्याण-मुरबाग (वाया उल्लासनगर) 28 किमी.- 100 करोड
– बारामती-लोणाड 54 किमी. 100 करोड
– फलटन-पंढरपुर 105 किमी. 20 करोड
* दोहरीकरण (तीसरी व चौथी लाइन)
– कल्याण-कसारा तीसरी लाइन (67.62 किमी.)- 90 करोड
– वर्धा-नागपुर तीसरी लाइन (76.3 किमी.)- 150 करोड
– वर्धा-बल्लारशाह तीसरी लाइन (132 किमी)- 300 करोड
– इटारसी-नागपुर (280 किमी)- 310 करोड
– पुणे-मीरज (467 किमी)-900 करोड
– दौंड-मनमाड (247.50 किमी)-430 करोड
– वर्धा-नागपुर चौथी लाइन (78.70 किमी)- 150 करोड
– मनमाड-जलगांव तीसरी लाइन (160 किमी)- 350 करोड
– जलगांव-भुसावल चौथी लाइन (24 किमी)-20 करोड
* गेज रुपांतर
– पाचोरा-जामनेर (84 किमी)-50 करोड

* रेल यातायात सुविधा में भी करोडो की निधि
केंद्रीय वित्तिय बजट में रेल यातायात सुविधा के लिए भी करोडो की निधि दी गई है. इसमें रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का विस्तार करने और पाथवे के अलावा ओवर ब्रीज और रेलवे कारखानों को पूरा करने के लिए निधि उपलब्ध करवाई गई है. इसमें बडनेरा के वैगन दुरुस्ती कारखाने को 40 करोड रुपए की निधि दी गई है. इसके अलावा अन्य सुविधा के लिए 776 करोड, रेल नुतनीकरण के लिए 140 करोड, रत्नागिरी रोलिंग स्टॉक कारखाना के लिए 82 करोड, सिग्नल-टेलिकम्युनिकेशन के लिए 237 करोड, अन्य सुविधा के लिए 776 करोड, पुल-अंडरपास काम के लिए 113 करोड, पाथवे पुल-रोड ओवर पुल के लिए 695 करोड, विक्रोली रोड ओवरपुल के लिए 40 करोड, पुणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई बढाने 25 करोड, दीवा रोड ओवर ब्रीज के लिए 5 करोड, पनवेल-कलमबोली कोचिंग टर्मिनल के लिए 10 करोड, सीएसएमटी प्लेटफार्म की 10 से 13 किमी की लंबाई बढाने 10 करोड रुपए निधि दी गई है.

* 103 स्टेशनों का मेकओवर
इस बार बजट में महाराष्ट्र के 103 रेलवे स्टेशनों को मेकओवर करने की योजना तैयार की गई है. इसमें मध्य रेलवे के 93 रेलवे स्टेशनों का समावेश है. स्टेशन का विकास करते समय यात्री सुविधा पर जोर दिया गया है.

* मध्य रेलवे को 10600 करोड
मध्य रेलवे को इस बार 10 हजार 600 करोड की निधि दी गई है. पिछले वर्ष 2022-23 में 7 हजार 251 करोड रुपए निधि दी गई थी.

Related Articles

Back to top button