अन्य शहरविदर्भ

धामणगांव रेलवे स्टेशन का होगा कायापलट

प्रधानमंत्री मोदी के हाथों कल ऑनलाइन शुभारंभ

* नागरिकों से उपस्थिति रहने का आवाहन
धामणगांव रेलवे/ दि. 5– रेल मंत्रालय के महत्वाकांक्षी प्रकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना में नागपुर विभाग के 15 रेल स्टेशनों का समावेश है. इसमें धामणगांव रेलवे स्टेशन का नाम शामिल किया गया. 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों धामणगांव रेल स्टेशन का ऑनलाइन पध्दति से विकास कार्यो का शुभारंभ किया जाएगा.
इस दौरान प्रधानमंत्री संबोधन भी करेंगे. इस अवसर पर विधायक प्रताप अडसड प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. धामणगांव रेल स्टेशन पर 6 अगस्त की सुबह 9 बजे आयोजित अमृत भारत फाउंडेशन महोत्सव के दौरान आयोजित चित्रकला, बौध्दिक तथा अन्य विद्यार्थियों का सत्कार साथ ही शहर के प्रसिध्द राष्ट्रकार्य में सहभागी रहनेवाले व्यक्तियों का भी सत्कार किया जाएगा. ऐसी जानकारी रेल विभाग से मिली है.
धामणगांव रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत फाउंडेशन महोत्सव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को नागरिकों के समक्ष ऑनलाइन शुभारंभ तथा उद्बोधन करेंगे. लोगों से सुबह 9 बजे उपस्थित रहने का आवाहन विधायक प्रताप अडसड ने किया है. धामणगांव रेल स्टेशन के लिए रेल विभाग ने शहर की जनता को अपनी राय तथा सुझाव ईमेल द्बारा अथवा ट्विटर द्बारा प्रभाविता से प्रस्तुत करने का आवाहन किया है. शहर की जनता तथा प्रवासियों ने ईमेल द्बारा अथवा ट्विटर द्बारा अपनी राय/ सुझाव रेल प्रशासन को दें, ऐसा आवाहन तथा विनती धामणगांव विधानसभा प्रमुख रावसाहब रोठे, भाजपा अध्यक्ष गिरीश भूतडा, महासचिव अशोक शर्मा, विनोद धुर्वे, रेल सलाहकार समिति के सदस्य कमल छांगाणी, दिनेश मुंघडा, अर्चना राउत, दिनेश बोबडे, सुनील साकुरे ने की है.

 

Related Articles

Back to top button