विदर्भ

धामणगांव के युवक की सोनप्रयाग में मौत

केदारनाथ के पास ऑक्सीजन कम होने से हुआ हादसा

धामणगांव रेलवे/दि.24- उत्तराखंड के चार धाम के दर्शन के लिए अपने मित्रगणों के साथ गए धामणगांव तहसील के हीरापुर ग्राम निवासी विक्की संजय झेले (30) नामक युवक की ऑक्सीजन लेवल कम होनेे के कारण केदारनाथ के पास सोनप्रयाग में मृत्यु हो गई. यह घटना बुधवार को तडके 3 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक विक्की संजय झेले 30 नामक युवक का अनुकंपा के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में चयन किया गया था. पद की जिम्मेदारी संभालने के पूर्व विक्की ने उत्तराखंड के चार धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और जमनोत्री के दर्शन करने का नियोजन किया था. इसके तहत वह अपने दोस्तों के साथ हरिद्धार पहुंचा और चारों धाम की यात्रा शुरु करते हुए, केदारनाथ से सोनप्रयाग पहुंचा. लेकिन वहां ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उसे अस्वस्थ लगने लगा. इस कारण विक्की के दोस्तों ने उसे केदारनाथ के अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन हालत बिगडती जाने से उसे ऋषिकेश के एम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. मृतक विक्की झेले का पार्थिव एम्बुलेंस के जरिए धामणगांव के हिरापुर ग्राम में लाया गया. जहां शोकाकुल वातावरण में उसकी अंत्येष्टि की गई. विक्की झेले के पीछे मां और दो बहनों का भरापूरा परिवार है.

Related Articles

Back to top button