विदर्भ

धानोरा के युवक ने बनाई राष्ट्रपति भवन की प्रतिकृति

छह माह की लगी समयावधि

चांदूर रेलवे/दि.4 – किसी किस चिज का शौक होगा, यह बताया नहीं जा सकता. सामान्य तौर पर पढने, गाणे, खेलने, संगीत आदि शौक रखने वाले व्यक्ति सामान्य तौर पर देखने मिलते है. परंतु इमारत की प्रतिकृति बनाने का अजिब शौक चांदूर रेलवे तहसील के धानोरा म्हाली के युवक को लगा. उसने संसद भवन के बाद अब छह माह में राष्ट्रपति भवन की हुबहू प्रतिकृति तैयार की है.
अमर सुरेश मेश्राम नामक युवक ने छह माह में 304 कमरे वाला राष्ट्रपति भवन की प्रतिकृति तैयार की. इसके लिए फाइल सिट, टूथ पिक्स व प्लायवुड सामग्री का उपयोग किया है. इसके पहले उसने संसद भवन की प्रतिकृति तैयार की थी. इसके अलावा विभिन्न इमारत की भी प्रतिकृति बनाई है. राष्ट्रपति भवन की प्रतिकृति में बारीक-बारीक बातों का भी हुबहू उल्लेख है. अमर की इस कलाकारी पर गणेश आरेकर, सुधीर नलगे, सरपंच कल्पना नलगे, उपसरपंच रविंद्र मोहोड, अब्दुल समद, प्रदीप निहाटकर, भाविक गुजर, नितीन कातोटे, भुषण अंबुलकर, रविंद्र नन्नावरे आदि ने जमकर प्रशंसा की.

Related Articles

Back to top button