मुख्य समाचारविदर्भ

महालगांव में धंसी शेड, १० जख्मी

गौतमी पाटील का चल रहा था नाचगाना

वैजापुर/९ मई – तहसील के महालगांव में एक प्रतिष्ठान के उद्घाटन अवसर पर प्रसिध्द गौतमी पाटील के नाचगाने का कार्यक्रम रखा गया था. यह कार्यक्रम एक दुकान की टीनशेड पर चढकर देखते समय वह शेड ढह गया. जिससे १० दर्शक घायल हो गए. यह दुर्घटना सोमवार रात ९ बजे हुई.
घटना के कारण भागम भाग मची. ८ से १० युवक शेड में दब गए. मौजुद लोगों आनन फानन में उन्हे निकाला और अस्पताल ले दौडे. उसके पहले ही पारनेर तहसील के जवले गाव में भारी भीड गौतमी के कार्यक्रम में हुई थी. तब छत ढह गई थी. तब कई लोग जख्मी हो गए थे.

 

Back to top button