विदर्भ

नागपुर के ढोंगी बाबा का फिल्मी स्टाइल में हुआ पर्दाफाश

दिव्य शक्ति से कोरोना ठीक करने का दावा

नागपुर/ दि. 15 – कोरोना महामारी से आज हर आदमी अपने आप को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है. ऐसी स्थिति में कुछ लोग कोरोना से बचाने और ठीक करने के नाम पर अंधविश्वास की दुकान चमका रहे हैं. ऐसी ही एक घटना नागपुर में सामने आई है. अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (की सहायता से एमआईडीसी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शहर के एक ढोंगी बाबा का पर्दाफ़ाश किया है. इस बाबा का दावा है कि इसकी दिव्य शक्ति से कोरोना जैसी महामारी ठीक होती है. लेकिन पुलिस के सामने इसकी सारी सच्चाई बाहर आ गई है. पुलिस ने गुणवंत बाबा (असली नाम शुभम तायडे) नाम से दुकान चमका रहे ढोंगी बाबा को अरेस्ट किया है. इस बाबा पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने कार्रवाई की गई है. अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने एमआईडीसी पुलिस थाने के सीमा क्षेत्र के पंचशील नगर में रहने वाले ढोंगी बाबा शुभम तायडे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जो गुणवंत बाबा बनकर लोगों को बेवकूफ बना रहा था. बाबा के भक्तों का दावा है कि बाबा अपनी दैवीय शक्ति से पैसों की बरसात करते हैं, गुप्तधन खोजते हैं, सट्टे का नंबर देते हैं, बीमारियां दूर करते हैं, भक्तों के घर के आंतरिक कलहों को दूर करते हैं, सपनों में आकर समस्याओं का निवारण करते हैं साथ ही भक्तों का दावा है कि बाबा और भी बहुत कुछ करते हैं. इसका जब पुलिस को पता चला तो पुलिस ने बाबा के दरबार पर छापेमारी की. यहां 50 से ज्यादा भक्त पाए गए. इस भीड़-भाड़ में ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था, ना किसी ने मास्क लगाया हुआ था. भक्तों का दावा है कि बाबा के अंगों में शेषनाग का संचार होता है. ऐसे में यह बाबा जमीन पर सांप की तरह लोटकर फुस-फुस की आवाज निकाला करता था. जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी, फुसफुसाहट बंद हो गई. इसके अलावा बाबा के भक्तों का दावा था कि बाबा तो क्षण भर में लोगों के शरीर से कोरोना दूर भगा देते हैं. बाबा के अंदर दैवीय शक्ति होने का डर दिखाया जाता था. पुलिस के आते ही सारी दिव्य शक्तियां गायब हो गईं. फिलहाल बाबा पर कार्रवाई करते हुए जादूटोना विरोधी कानून, महाराष्ट्र नरबलि और अन्य अमानवीय अघोरी प्रथा 2013 के अनुसार मामला दर्ज किया गया है. साथ ही बाबा पर लॉकडाउन के वक्त भक्त जुटाने और कोरोना से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने का मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button