विदर्भ

धुलिवंदन का रंग निकालने गया और तालाब में डूबा

दोस्त के आँखों के सामने ही मौत

नागपुर/ दि. 9- धुलिवंदन के बाद नहाने के लिए दो दोस्त सुराबर्डी तालाब पर गए. इस बीच पैर फिसल जाने के कारण एक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई. यह घटना वाई पुलिस थाना क्षेत्र के सुराबर्डी तालाब ेमें दोपहर के समय घटी.
राज तिवारी (20, शाहु लेआउट वाडी) यह तालाब में डूबकर मरने वाले युवक का नाम है. मंगलवार को धुलेंडी खेलने के बाद राज और उसका दोस्त खुशाल दोनोें नहाने के लिए सुराबर्डी स्थित तालाब पर पहुंचे. दोनों को तैरना नहीं आता था. तालाब के किनारे पानी में उतरकर शरीर का कलर निकालते समय राज का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगा. उसे बचाने के प्रयास में खुशाल भी फिसल गया और पानी में डूबने लगा. वहां उपस्थित लोगों ने खुशाल को तो, पानी से बाहर निकालकर बचा लिया, परंतु तालाब के गहरे पानी में डूबने के कारण राज की मौत हो गई. उपस्थित लोगों ने घटना की जानकारी दमकल दल और पुलिस को दी. लाश खोजने का प्रयास किया गया, मगर काफी समय तक लाश हाथ नहीं लगी. तत्काल गोताखोर जगदीश खरे की सहायता ली गई. सिर्फ आधा घंटे की कडी मेहनत के बाद गोताखोर जगदीश ने राज की लाश बाहर निकाली. वाडी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामलाा दर्ज कर आस्कमिक मौत का मामला दर्ज कर तहकिकात शुरु की.

Related Articles

Back to top button