विदर्भ

स्व. डॉ. दामोदर पांढरीकर की स्मृति में रोगनिदान शिविर

मल्लिकार्जुन संस्था व अंबादेवी अस्पताल का उपक्रम

नांदगांव पेठ/दि.4 – स्थानीय मल्लिकार्जुन संस्थान श्री दामोदर बहुउद्देशीय संस्थान तथा श्री अंबादेवी संस्थान अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में स्व. डॉ. दामोदर पांढरीकर की स्मृति में भव्य रोगनिदान व उपचार शिविर का आयोजन किया गया था. संस्था व्दारा यह स्व. डॉ. पांढरीकर की स्मृति में 27वां रोगनिदान व उपचार शिविर था. जिसका 284 मरीजोें ने लाभ लिया और इन मरीजों की जांच कर नि:शुल्क औषधी का वितरण भी किया गया. महाशिवरात्री के पर्व पर भागवत सप्ताह तथा मराठी भाषा गौरव दिन का भी आयोजन किया गया था.
शिविर का उद्घाटन ह.भ.प. कैलाश महाराज के हस्ते दिप प्रज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर डॉ. जयंत पांढरीकर, डॉ. विनय करमरकर, भक्ति देशमुख, डॉ. सपना व्यास, डॉ. कबीर वासनकर, ह.भ.प. मनोहर गौतम महाराज उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने के लिए राजन देशमुख, अंजू पांढरीकर, रुपेश जोशी, मालती देशमुख, नंदू पांढरीकर, अमोल व्यवहारे, आशीष दुधे, गौरी पांढरीकर, शेखर सुंदरकर, वसंत पांढरीकर, विशाल राउत तथा मल्लिकार्जुन संस्था के कार्यकर्ता व ग्रामवासियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button