विदर्भ
महिलाओं के लिए शुरु होगी ‘डायल 112’ पुलिस सहायता
वर्धा प्रतिनिधि/दि.22 – महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब राज्य भर में ‘डायल 112’ सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ‘डायल 108’ एंबुलेंस सेवा की तर्ज पर 112 नंबर डायल करते ही मुसीबत में घिरी महिलाओं को तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध हो जाएगी. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को वर्धा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कानून- व्यवस्था के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी. देशमुख ने कहा कि, इसके लिए पूरे राज्य में 2 हजार 500 चारपाहिया और 2 हजार दोपहिया वाहन खरीदे जाएंगे. इन वाहनों को जीपीएस से जोडा जाएगा.