विदर्भ

११वीं कक्षा में प्रवेश लेने में अडचने

जाति प्रमाणपत्र, नॉन क्रिमीलेअर प्रमाणपत्र अनिवार्य होने से 

  • शर्त शिथिल करने की विद्यार्थियों की मांग

प्रतिनिधि/दि. १२

वर्धा – १०वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों का ११ वीं कक्षा में प्रवेश के लिए दौडभाग शुरू है. लेकिन जाति प्रमाणपत्र, नॉन क्रिमीलेअर प्रमाणपत्र कोविड-१९ के महामारी के कारण विद्यार्थियों सहित पालको को यह प्रमाणपत्र मिलने में अडचने आ रही है. जिसके कारण प्रवेश के लिए इस प्रमाणपत्र की शर्त शिथिल की जाए, ऐसी मांग विद्यार्थियों तथा पालको की ओर से की जा रही है. इस वर्ष एससी, एसटी, ओबीसी, व्हीजेएनटी, एसईबीसी, एसबीसी इन प्रवर्ग के विद्यार्थियों को ११वीं में प्रवेश के लिए जातिप्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है. यदि प्रमाणपत्र न होने पर तीन माह में उपलब्ध कर देने के लिए हमीपत्र देना है. साथ ही नॉनक्रिमीलेअर प्रमाणपत्र भी अनिवार्य है. दोनों प्रमाणपत्र तीन माह में उपलब्ध न होने पर प्रवेश रद्द किया जायेगा. ऐसा कहा जा रहा है. विद्यार्थियों को जाति प्रमाणपत्र व नॉन क्रिमीलेअर प्रमाणपत्र मिलने में अडचने आ रही है.

  • प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को अडचन होने पर अथवा उस संबंध में कुछ शिकायते प्राप्त होने पर अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर इस पर हल निकाला जायेगा.

उल्हास नरड, शिक्षाधिकारी जि.प.माध्यमिक ,वर्धा

Related Articles

Back to top button