विदर्भ

4 लोगों को जिंदगी दे गया दिनेश

वर्धा के सावंगी मेघे अस्पताल में किडनी का सफल प्रत्यारोपण

वर्धा/दि.11 – नागपुर के मेडिट्रिना अस्पताल में भर्ती ब्रेन स्ट्रोक के मरीज के परिजनों की समझदारी के कारण वर्धा, नागपुर और मुंंबई के अस्पतालों में भर्ती चार लोगों को नया जीवन मिला है. जानकारी के अनुसार बुटीबोरी के टाकलघाट निवासी दिनेश सखाराम सोनवने को ब्रेन स्ट्रोक के कारण नागपुर के मेडिट्रीना अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने लंबे समय तक उपचार करना उचित नहीं समझा. मरीज की पत्नी, पुत्र-पुत्री व भतीजे ने मरीज के अवयव दान करने का निर्णय लिया. इसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बुधवार को वर्धा के सावंगी मेघे में मरीज की किडनी लाई गई. यह किडनी 43 वर्षीय मरीज के शरीर में प्रत्यार्पित की गई. इसके अलावा मुंंबई के रिलायन्स अस्पताल के 44 वर्षीय मरीज का हृदय व नागपुर के मेडिट्रिना अस्पताल में भर्ती 33 वर्षीय मरीज के लिवर का प्रत्यारोपण किया गया. यही नहीं नागपुर की माधव नेत्रपेढी को दिनेश की आंखें सौंपी गई हैं. इन आंखों से किसी एक दृष्टिहीन मरीजों को रोशनी मिल सकेगी. गौरतलब है कि, वर्धा के सावंगी मेघे में अब तक 78 किडनी का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया है.

इस तरह बनाया ग्रीन कॉरिडोर

नागपुर के मेडिट्रिना अस्पताल से किडनी लेकर एम्बुलेंस सुबह 11.55 पर वर्धा के लिए निकली. 12.50 बजे सावंगी मेघ अस्पताल मे दाखिल हुई. दोपहर 1 बजे किडनी प्रत्यारोपण के लिए ऑपरेशन शुरु हुआ.

Related Articles

Back to top button