विदर्भ

जिंदा विद्युत तार के स्पर्श से दादी, पोते समेत छात्र की मौत

मत्स्य पालन गड्ढे के संरक्षण के लिए छोडा था विद्युत प्रवाह

आष्टी/दि.16 – गडचिरोली जिले के आष्टी गांव में मत्स्य पालन गड्ढे के संरक्षण के लिए लगाए गए जिंदा विद्युत तार के स्पर्श से दादी, पोता व एक छात्र की घटनास्थल पर ही मोैत हुई. यह दर्दनाक घटना चामोर्शी तहसील के राममोहनपुर खेत शिवार में मंंगलवार 14 सितंबर को घटीत हुई. कमला मनिंद्र विश्वास (70), राजु रामकृष्ण विश्वास (18) यह मृत दादी व पोते का नाम है. वीरकुमार सुभाष मंडल (13) यह मृत विद्यार्थी का नाम है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजु विश्वास के पिता ने अपने खेत में रहने वाले मत्स्य पालन के गड्ढे से मछलियों की चोरी न हो, इसके लिए उस गड्ढे के आसपास विद्युत प्रवाहित तार लगाई थी. किंतु इस बाबत परिजनों को कोई भी जानकारी न देते हुए वे किसी काम से चंद्रपुर गए. इस बीच मछलियों की रखवाली करने के उद्देश्य से मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे के दौरान राजु विश्वास यह घर के पास वीरकुमार मंडल इस बालक को खेत पर ले गए. किंतु गड्ढे के आसपास जिंदा विद्युत प्रवाह रहने की कल्पना उन्हें नहीं थी. जिससे एक के बाद एक इस तरह दोनों को भी जबर्दस्त करंट लगा. जिससे वे जमीन पर गिर गए. यह दोनों भी खेत में जाकर 3 से 4 घंटे का समयावधि बीतने पर भी वे वापस नहीं आये. इस कारण मृतक राजु की दादी कमला विश्वास यह वीर की मां के साथ खेत पर गई. तब दोनों जमीन पर गिरे हुए दिखाई दिये. जिससे कमला विश्वास ने राजु को स्पर्श करते ही उन्हें भी बिजली का करंट लगा. किंतु वीर की मां थोडी दूरी पर रहने से वह बच गई. घटना की जानकारी आष्टी पुलिस को दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों को लाशें सौंपी गई. एक के बाद एक इस तरह तीन लोगों की मौत होने से परिसर में शोक व्यक्त किया जा रहा है.

Back to top button