विदर्भ

म्हाडा कॉलनी में सडक पर बह रहा गंदा का पानी

बुनियादी सुविधाओं का अभाव

धारणी/दि.1-शहर के म्हाडा कॉलनी में बुनियादी सुविधाओं अभाव है. यहां पर पक्की सडकें नहीं रहने से तथा नाली की उचित व्यवस्था नहीं रहने से गंदा पानी सडक पर बह रहा है. जिसके कारण यहां के लोगों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है.
म्हाडा कॉलनी के सामाजिक कार्यकर्ता भारत वरठे के घर के परिसर में कीचड हो गया है. उनके घर के सामने से गुजरने वाले मार्ग से कुछ ही दूरी पर जिला परिषद स्कूल है. स्कूल में आने वाले बच्चे इसी मार्ग से आना-जाना करते है. कई बार बच्चों को कीचड में से आना-जाना पडता है. स्कूल के अलावा इस परिसर में विठ्ठल मंदिर है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कीचडभरे रास्ते से आने में तकलीफ होती है. इस समस्या का निवारण करने संबंध में नगर पंचायत से कई बार पत्राचार किया गया. लेकिन कार्रवाई करने के बजाय इस समस्या की ओर अनदेखी की जा रही है. म्हाडा कॉलनी में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई तो म्हाडावासियों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है, ऐसा भारत वरठे ने कहा.

Related Articles

Back to top button