विदर्भ

प्रशासन की लापरवाही के कारण किसानों में निराशा

अतिक्रमण हटाने के संबंध में किसानों पर अन्याय

मोर्शी/दि.25 – पार्डी व सिंभोरा रास्ते के पूर्व की ओर कॉर्नर को सर्वे नं.8/1 ग में 40 आर क्षेत्र में से पूर्व की ओर 27 आर क्षेत्र है. सुभाष गोहत्रे किसान की मालकी का है. पश्चिम की ओर 13 आर क्षेत्र यह सीमा मालवीय की है. ऐसा होने पर मोर्शी तहसीलदार के पास विगत 12 वर्षो से प्रलंबित अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रशासन की ओर लापरवाही होने के कारण संबंधित किसान परेशान हो गये है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्डी में सर्वे नं.8/1 (ग)के दक्षिण आगारखान आरीफ उल्ला खान व शिक्षक दानिश खान आरीफ उल्लाखान ने आवेदक की सीमा में कानूनबाह्य अतिक्रमण किया है. इस अतिक्रमण निकालने के संबंध में किसानों ने अनेक बार आवेदन द्बारा तगादा लगाया था. किंतु उन्हीं को फटकार कर अतिक्रमण अभी तक कायम है.
इस मामले में दोनों किसानों को न्याय मिलने संबंध में मोर्शी तहसीलदार को नियमानुसार आवेदन दर्ज करने के बाद भी अनेक वर्ष कोई भी ठोस भूमिका अतिक्रमण निकालने संबंध में तहसीलदार की ओर से नहीं ली गई. इस दौरान गैर आवेदक ने उप अधीक्षक भूमि अभिलेख मोर्शी को गिनती के लिए आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर चार वर्ष में 20 सुनवाई की तारीख होने के बाद दिनांक 13 जुलाई 2020 को आवेदन खारिज किया गया है.
मोर्शी तहसीलदार ने विगत 6 वर्ष पूर्व दिए गये अतिक्रमण हटाने के आदेश को संबंधित अधिकारी,कर्मचारी ने अमल न किए जाने के कारण किसानों पर अन्याय हुआ है. इस कार्रवाई करने की जांच की जाए ऐसी मांग संबंधित किसान की है.
गैर आवेदक आगारखान आरीफ उल्ला खान व शिक्षक दानिश खान आरीफ उल्ला खान ने अनियमित रूप से उल्लंघन करके, दादागिरी बताकर किसानों के मालकी की सीमा में अनेक वर्षो से किए गये अतिक्रमण तत्काल निकाले जाए. उसी प्रकार संबंधितों के विरूध्द कानूनी कार्रवाई व पुलिस निरीक्षक मोर्शी किसानों के साथ होनेवाले अन्याय को रोके ऐसा निवेदन द्बारा सूचित किया गया है.

Related Articles

Back to top button