विदर्भ

डिजिटल हस्ताक्षर की समस्या के कारण छात्रों को हो रही असुविधा

तत्काल समाधान करने की मांग

मोर्शी/दि.14- मोर्शी-वरूड तहसील में पिछले दस दिनों से उपविभागीय अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर की तकनीकी दिक्कत के कारण दोनो तहसील के सेतू सुविधा केंद्र के हजारो कास्ट सर्टिफिकेट, नॉन क्रिमीलीयर सर्टिफिकेट दिक्कत में आ गए है. जिसके कारण हजारों छात्रोें व विविध विभागों की भर्ती प्रिक्रया के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को परेशान होना पड रहा है. उनका नुकसान न हो तथा भर्ती प्रक्रिया से कोई वंचित न रहे इसके लिए तुरंत उपाय निकाला जाए तथा हजारों दाखिले तत्काल हल करने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील उपाध्यक्ष रुपेश वालके, राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के शहर अध्यक्ष अंकुश घारड जिलाधिकारी पवनित कौर से की है.
जैसे ही शैक्षणिक परिणाम घोषित होते हैं, माता-पिता और छात्र आगे के प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए जुट जाते हैं. इसीलिए राज्य सरकार ने इस वर्ष ’शासन आपल्या दारी’ पहल को लागू करके माता-पिता और छात्रों की तकलीफ को कम करने का प्रयास किया है. हालाँकि, पिछले कुछ दिनों से भीड़ बढ़ने के कारण मोर्शी वरूड तहसील में उपविभागीय अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर की समस्या अभिभावकों और छात्रों की परेशानी बढ़ा रही है. प्रमाण पत्र के लिए उन्हें कुछ किलोमीटर की दूरी तय कर तहसील कार्यालय जाना पड़ता है. छात्रों तथा अभिभावकों को हो रही परेशानी को देखते हुए उक्त विषय का जल्द समाधान न हुआ तो आंदोलन करने की चेतावनी रुपेश वालके व अंकुश घारड ने ज्ञापन द्वारा दी है.

Related Articles

Back to top button