मुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर का सुपारी व्यापारी गिरफ्तार

इडी की कार्रवाई, 30 तक हिरासत

नागपुर/दि.24- प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बताया कि म्यानमार सीमा से विदेशी सुपारी की तस्करी करने और कस्टम ड्यूटी चुराने के मामले में नागपुर के सुपारी व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई को कोर्ट ने आरोपी वसीम बावला को पीएमएलए कानून की धाराओं में 30 जून तक हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं.
एजंसी का कहना है कि आरोपी धनशोधन मामले में लिप्त है. बावला ने विदेशी सुपारी की तस्करी असम के तस्करों और ट्रांसपोर्टर्स, गोदाम धारकों के साथ मिलकर की. सुपारी नागपुर में बेचे जाने के बिल दर्शाए गए. बावला ने कुछ गोपनीय दस्तावेज खरीदने का भी प्रयास करने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय अर्थात इडी की जांच से बचने के उसने सभी प्रयास किए. कई बार समन को अनदेखा किया. नागपुर में रहने के बाद भी बुलाने पर नहीं आया.

Back to top button