विदर्भ

मजदूरी के रुपयों को लेकर दो समूह में विवाद

चाकू के हमले में दो गंभीर घायल

  • अंजनगांव सुर्जी की सनसनीखेज घटना

अंजनगांव सुर्जी/दि.14 – मजदूरी के रुपयों को लेकर हुए विवाद में दो समूह के बीच चाकू से हमला हुआ. इस घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना अंजनगांव सुर्जी में घटी. पुलिस ने इस मामले में दोनों ही समूह के आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
निर्माणकार्य मिस्त्री मोबीन शहा इमाम शहा (23, झांजनपुरा, अंजनगांव सुर्जी) यह मजदूरी के रुपए हसनापुर निवासी निलेश नामक व्यक्ति से मांगने के लिए गया था. तब उसे कल रुपए देने की बात कही. इसके बाद दोपहर 4 बजे बस स्टैंड के होटल याकुब के सामने गया. शेख मुज्जमिल ने वहां बैठे इरफान खान से तेरे भाई ने हमारे मालिक को मजदूरी के रुपए मत दे ऐसा फिजूल में कह डाला. इसपर इरफान को फटकार लगाई. उसने अपने बडे भाई इमरान खान व अन्य दो भाईयों को बुलाया. उनके बीच विवाद हुआ. यह मामला इतना बढ गया कि, इमरान खान ने अपने पास से चाकू निकालकर शेख मुज्जमिल के सिने पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चिखपुकार होने के कारण भीड जमा होने की वजह से मुसरत, इमरान, इरफान यह तीनों मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल गए. छोटा भाई सिद्दिक भाग गया. मुज्जमिल को गंभीर घायल अवस्था में पुलिस थाने ले जाया गया. उसकी हालत देखकर पुलिस ने अंजनगांव सुर्जी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में मोबीन शहा, इमान शहा (23) की शिकायत पर आरोपी इरफान खान, मुसरत खान, इमनरान खान, सिद्दिक खान के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button