विदर्भ

दुकान बंद करने को लेकर विवाद, दो व्यापारी आपस में भीडे

चांदूर रेलवे पुलिस ने किया अपराध दर्ज

चांदूर रेलवे/दि.22 – विगत एक माह से प्रशासन व्दारा तरह तरह के लॉकडाउन, नियमों की घोषणा करने से भ्रमित व्यापारी काफी गुस्साई अवस्था में दिखाई दे रहे है. प्रशासन के प्रति व्यापारियों का रोष कल बुधवार को दिखाई दिया. दुकान बंद करने के विवाद पर दो व्यापारी पुलिस के सामने ही एक दूसरे से भीड गए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए जिलाधीश शैलेश नवाल ने सरकार की गाईडलाइन के अनुसार नये आदेश जारी कर सभी प्रतिष्ठान सुबह 7 से 11 बजे तक शुरु रखने के आदेश दिये. होटल, रेस्टॉरेंट से टेक अवे सुविधा रद्द कर घर पहुंच पार्सल देने के आदेश दिये गये है. बावजूद इसके एक कपडी की दुकान शुरु रहने से शहर के मुख्य बाजार में एक कपडा व्यापारी और किराना कारोबारी लडने लगे. विवाद इतना बढ गया कि दोनों एक दूसरे को पिटने लगे. विवाद काफी बढता देखकर नागरिकों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस के सामने भी दोनों व्यापारी विवाद कर रहे थे. पुलिस ने शांति भंग करने के मामले में दोनों व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की. थानेदार मदन मेहते ने चार लोगों पर कार्रवाई कर भीड को तितर बितर किया और प्रशासन व्दारा जारी किये गए नियमों के प्रति नागरिकों को जागरुक किया.

Related Articles

Back to top button