विदर्भ

जरुरतमंदों को 250 अनाज किट का वितरण

गटागट परिवार का उपक्रम

कारंजा लाड/प्रतिनिधि दि.८ – शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी दयाचंद गटागट एवं नर्मदाबाई गटागट व्दारा अपने जन्मस्थान धनज बु एवं राहटी गांव में जरुरतमंद लोगों को 250 अनाज किट का वितरण किया गया. अनाज किट में तुअर दाल, शक्कर, चाय पत्ती, चावल और नियमित लगने वाली वस्तुओं का समावेश था. गटागट परिवार के इस सामाजिक उपक्रम की दखल धनज बु पुलिस थाने के थानेदार अनिल ठाकरे ने लेते हुए सराहना की. वहीं अमरावती निवासी अनिल कोठारी का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया.
बता दें कि सामाजिक व धार्मिक कार्यों में दुर्ग स्थित दयाचंद गटागट परिवार के सदस्य प्रसन्नकुमार,प्रतापकुमार,अनुप कुमार,अजय कुमार,शीतलकुमार,विजयकुमार, दिलीपकुमार हमेशा तत्पर रहते हैं. घरेलू उपयोगी किट वितरण में ग्रामवासी सुरेश बाहेती, रुपक बाहेती, राजेश भाटी,विवेक मस्के,बालू बोराले,रामेश्वर ठाकरे,रामकृष्ण देवनंद,अशोक शिवहरे,धनज बु ग्रापं सरपंच परवीन जिकर मोटलानी एवं अन्य सदस्यों ने सहभाग लिया.

Back to top button