चांदुर रेल्वे/दि.6-सौर ऊर्जा प्रकल्प अवादा फाउंडेशन तुलजापुर की ओर से स्थानीय जिला परिषद स्कूल में जरूरतमंद छात्राओं विधायक प्रताप अडसड के हाथों साइकल का वितरण किया गया. शिक्षक दिवस के अवसर पर अवादा फाउंडेशन ने जरूरतमंद 25 छात्रों को साइकिल प्रदान की. इस अवसर पर कक्षा दसवी, व बारहवीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्रों का सत्कार विधायक अडसड के हाथों किया गया. सर्व प्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस अवसर पर विधायक प्रताप अडसड ने उपस्थित विद्यार्थियों को संदेश दिया कि साइकल के माध्यम से बचनेवाले समय का सही उपयोग कर अपनी पढाई पूरी करें, माता पिता का नाम रोशन करने के साथ समाज में उच्चस्तरीय पद पर हासिल करे. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष अर्चना रोठे, पंचायत समिति सभापति प्रशांत भेंडे, गट शिक्षाधिकारी संदीप बोडखे, प्राचार्य गणेश चव्हाण, तिवसा गट शिक्षाधिकारी शीला लोखंडे, अवादा फाऊंडेशन के मार्टिन कन्ट, दीपककुमार जॉना, समाजसेवक पप्पू ऊर्फ निलेश भालेराव, प्रविण शर्मा, राजेश सराफी,अभिजित तिवारी, विवेक राऊत, एड. अंबापुरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अर्चना सोलंके ने किया. आभार शालिनी पाखरे ने माना.