विदर्भ

शाला के पहले दिन विद्यार्थियों को चॉकलेट और उपहारों का वितरण

अंजनगांव बारी/दि.1– संपूर्ण महाराष्ट्र में शालाओं की शुुरुआत हो गई है. सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामीण विभाग के विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति प्रोत्सहन बढाने व जिला परिषद सरकारी शालाओं में विद्यार्थियों की संख्या बढाने के लिए भाजपा के नेता तुषार भारतीय ने अंजनगांव बारी जिला परिषद प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को शालेय वस्तु सहित चॉकलेट का वितरण किया.
इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता रोशन पुनिया, उपस्थित मान्यवर, शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष पंकज दरोली, शाला व्यवस्थापन समिति उपाध्यक्ष यशस्वी पुनिया, ग्राप सदस्य राजू भिवगडे, गांव के वरिष्ठ नागरिक गुणवंत शेलोकार, नारायण न्यायखोरे, नीलेश खडसे, राहुल वघारे, रोशन नवखरे समेत पालक व शाला की मुख्याध्यापिका संध्या राठोड, सभी शिक्षकगण, अंगनवाडी सेविका उपस्थित थी.

 

Related Articles

Back to top button