विदर्भ

जरुरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण

मुस्लिम एजुकेशनल फोरम का उपक्रम

पुसद/दि.11– सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी स्थानीय मुस्लिम एजुकेशनल फोरम की ओर से हाजी शौकत मियां उर्दू उच्च प्राथमिक विद्यालय अमृत नगर खंडाला में शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया. यह विद्यालय वित्तविहीन स्तर का है. यहां अल्पसंख्यक समुदाय के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं. उन विद्यार्थियों के पास किसी भी प्रकार की शैक्षणिक सामग्री नहीं है. लेकिन उनके शिक्षा के प्रति प्रेम को देखते हुए पुसद के मुस्लिम एजुकेशन फोरम ने इस स्कूल को गोद लिया और सभी छात्रों को किताबें, लेटर बुक, स्कूल बैग,पेन, पेन्सिल आदि वितरीत किए गए.
इस अवसर पर मुस्लिम एजुकेशनल फोरम के अध्यक्ष एड. मिर्जा आदिल बेग, समाजसेवक फिरोज खान, मुख्याध्यापक मारुफ अहेमद, हाफिज बिलाल साहब व बासिद मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button