विदर्भ

विधायक पटेल के जन्मदिन पर मरीजों और रिश्तेदारों में भोजन का वितरण

सामाजिक कार्यक्रमों का बढ चढकर आयोजन किया

धारणी/ दि. 7– मेलघाट के लोकप्रिय विधायक राजकुमार पटेल का मंगलवार 6 जून को जन्मदिन था. राज्य सरकार से मंजूूर कराकर लाई करोडों रूपए की निधि से सडक और अन्य विकास कार्यो के लिए मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट व फारेस्ट एनओसी नहीं देकर रोडा बना हुआ है. जिसके कारण विधायक राजकुमार पटेल ने इस वर्ष अपने जन्मदिन का आनंदोत्सव नहीं मनाने का ऐलान किया था. लेकिन मेलघाट के धारणी व चिखलदरा के विकास के लिए तत्पर कर्तव्यदक्ष अपने विधायक राजकुमार पटेल के लिए कार्यकर्ताओं ने स्वयंस्फूर्ति से कई सामाजिक कार्यक्रमों को आयोजन किया.
* मरीजो और रिश्तेदारों में दिनभर चला भोजनदान
इस क्रम में जयप्रकाश पटेल परिवार की ओर से श्याम रोटी केंद्र के सहयोग से अचलपुर उपजिला अस्पताल के मरीजों और उनके रिश्तेदारों को भोजन वितरित किया गया. सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक यह आयोजन चला. विधायक राजकुमार पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नि:शुल्क शुध्द शाकाहारी भोजन का स्वाद ग्रहण करनेवाले सैकडों मरीजों व उनके रिश्तेदारों ने विधायक के दीर्घायु की कामना की. उन्हें साधुवाद दिया. इस समय अस्पताल में अनेक साधु संतों ने विधायक राजकुमार पटेल के दीर्घायु के लिए प्रार्थना कर जयप्रकाश पटेल के अन्नदान उपक्रम की प्रशंसा की. इसी तरह विसावा वृध्दाश्रम में भी विधायक राजकुमार पटेल के जन्मदिन उपलक्ष्य में अन्नदान किया गया. वृध्दों को बडे ही स्नेह और सम्मान के साथ भोजन कराते राजकुमार पटेल के कार्यकर्ताओं ने इस सामाजिक उपक्रम के साथ अपने विधायक का जन्मदिन मनाया. इसी तरह राजकुमार पटेल के स्नेही प्रवीण तेलगोटे और उनके चाहने वालों ने वृक्ष दत्तक उपक्रम के अंतर्गत मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में बडे पैमाने पर पौधारोपण किया. इसके लिए मेलघाट के नागरिक स्वयंस्फूर्ति से आगे आए.संपूर्ण मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के अनेक गांव-कस्बों में कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने स्वयंस्फूर्ति से यह आयोजन किए.

 

Related Articles

Back to top button