विदर्भ

विधायक भुयार के हस्ते मोवाड बाढग्रस्तों को पट्टों का वितरण

135 पात्र लाभार्थियों को राहत

वरुड/ दि.1 – मोवाड बाढग्रस्तों को विधायक देवेंद्र भुयार के हस्ते उनके अधिकार के पट्टो का वितरण विधायक देवेंद्र भुयार के हस्ते किया गया. साल 1991 में मोवाड नदी में आयी बाढ के चलते शेंदुरजना घाट व मलकापुर के नागरिकों का पुर्नवसन किया गया था. किंतु इन्हें मालकियाना पट्टों का वितरण नहीं किया गया था. जिसके लिए 23 दिसंबर से शेंदुरजना घाट के संदीप खडसे ने अन्नत्याग आंदोलन किया. जिसकी दखल लेकर देवेंद्र भुयार ने प्रशासकीय यंत्रणा को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसमें शेंदुरजना घाट, मलकापुर के 136 लाभार्थियों को उनके अधिकार के पट्टों का वितरण विधायक देवेंद्र भुयार के हस्ते किया गया. पट्टे मिलने पर सभी बाढग्रस्तों ने विधायक देवेंद्र भुयार का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर तहसीलदार मालठाणे, मंडल अधिकारी भेले, पटवारी चकूले, नगरसेवक भूपेंद्र कुवारे, अरुण डोईजोड, संजय डफरे, संदीप खडसे, शुभम श्रीराव, रवि वंजारी, गौरव गणोरकर, सतीश काले, अनिल आंडे, लुकेश वंजारी, संजय थेटे, विक्की जयस्वाल, देवानंद जोगेकर, संजय वंजारी, अजय सरोदे, आनंदराव देशमुख, जीवन वंजारी, रावसाहब वानखडे, नावेद शेख, नामदेव कंलबे, जगदीश लोखंडे, गुणवंत सोनारे, शुभम वडसकर, हर्षल गोहत्रे, कपील तिडके, दीपक घोरपडे, बंडू लांडगे, खडसे सर राजू वरुडकर, वैभव फुके, अनिस भाई, निलेश पाटिल, शुभम आखरे, निलेश वरहोकर, उत्तमराव कुबडे, नानाभाउ नवरंग, प्रफुल्ल तडस व पात्र लाभार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button