विदर्भ

हातुर्णा के 182 बाढ पीडितों को भूखंड वितरण

विधायक देवेंद्र भुयार के प्रयास सफल

वरुड/दि.28 – तहसील अंतर्गत आनेवाले हातुर्णा के 182 बाढ पीडित परिवारों को विधायक देवेंंद्र भुयार के प्रयासों से राहत मिली है. अब इन बाढ पीडितों को भूखंडो का वितरण किया जाएगा. जिसमें से 29 लाभार्थियों को भूखंडो का वितरण भी विधायक देवेंद्र भुयार के हस्ते किया गया. 1991 में वर्धा नदी में बाढ आने की वजह से इन परिवारों के घर बाढ में बहकर चले गए थे. तब शासन द्बारा इन परिवारों को पुर्नवसन का आश्वासन दिया गया था. किंतु 29 वर्ष बीत जाने के पश्चात ना तो इन परिवारों का पुर्नवसन किया गया ना ही इन्हें भूखंडो का वितरण किया गया.
हातुर्णा के इन 182 बाढ पीडित परिवारों को भूखंड प्राप्त हो इसके लिए विधायक देवेंद्र भुयार द्बारा प्रयास किए गए थे. जिसमें 182 लाभार्थियों को भूखंड का वितरण करने का निर्णय शासन द्बारा लिया गया. इसमें से 29 लाभार्थियों को विधायक देवेंद्र भुयार के हस्ते भूखंडों का वितरण किया गया. इन लाभार्थियों में रामराव खरडे, जानराव चौधरी, महादेव ठाकरे, श्याम पांडव, विट्ठल राउत, भाऊराव चौधरी, मारोतराव राउत, शेषराव ठाकरे, विरेंद्र ठाकरे, नाना कोहले, श्रीराम घागरे, नामदेव घागरे, भीमराव ठाकरे, सुभाष घागरे, सत्यवान घागरे, श्यामराव ठाकरे, गोमाजी सावलकर, पंजाब गोहाड, भाऊराव जवादे, नामदेव ठाकरे, सुभाष गोहाड, रामदास ठाकरे, मोतीराम धोटे, गजानन ठाकरे, धनराज ठाकरे, पांडुरंग साबलकर, डोमाजी सावलकर, गुलाब कोरडे, बाबाराव ठाकरे का समावेश है.
इस अवसर पर तहसीलदार किशोर गावंडे, राष्ट्रवादी कांगे्रस तहसील अध्यक्ष बालू कोहले, नायब तहसीलदार प्रतिभा चौधरी, ग्राम सेवक वणवे, मनोहरराव खरडे, विनोदराव ठाकरे, राहुल महल्ले, पंकज ठाकरे, गणेशराव घरडे, मंगेश कोरडे, निलेश ठाकरे, प्रकाश गोहाड, नामदेवराव घोगरे, विलास खरडे, दिगांबर बोबडे, रोशन काशिकर, उमेश मेश्राम, जानराव राउत, सत्यपाल ठाकरे, शशिकांत भाजीखाए, अभिलाष खरडे, रोशन अढाउ, बबलू लव्हाले, रवि सावलकर, रमेशराव पांडव, सुरेंद्र गणेशवर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button