नांदगांव पेठ/दि.17 – राजपूतपुरा स्थित बाल दीपक गणेशोत्सव मंडल द्बारा हर साल गणेशोत्सव पर विविध धार्मिक तथा सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं. इस साल मंडल की ओर से गणेश भक्तों को राम खिचडी महाप्रसाद का वितरण किया गया और 5 अश्वों की आकर्षक बग्गी में गणपति बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में राजमाता जिजाउ, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया.
मंडल की ओर से चित्रकला, निबंध, मटकी फोड, संगीत कुर्सी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. साथ ही धार्मिक कार्यक्रम अंतर्गत 10 दिन तक भजन, सुंदरकांड, आरती नियमित की गई. जिसमें महिलाओं, युवक-युवतियों व बालगोपालों ने बढचढकर हिस्सा लिया. 10 दिनों तक बाप्पा की पूजा अर्चना की गई. गणपति बाप्पा की शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में महाआरती कर रात 9.30 बजे बाप्पा का विसर्जन किया गया. 10 दिन तक आयोजित सभी उपक्रमों को सफल बनाने संतोष गहरवार के नेतृत्व में बाल दीपक गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष रोशन बोकडे, मंगल भगत, दिलीप नागापुरे, नंदकिशोर वैराले, अनिल हिवराले, गोलु शेदलकर, कन्हैया गहरवार, विपुल दुधे, गणेश पाटील, किरण टेटे, सोनू टेटे, प्रवीण इंगले ने अथक प्रयास किये.