विदर्भ

जरुरतमंद गरीब व बेरोजगारों को राशन कीट का वितरण

रिलायंस फाउंडेशन व सेनाजी महाराज संस्था का उपक्रम

चांदूर बाजार/दि.1 – रिलायंस फाउंडेशन व संत सेनाजी महाराज सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में गरीब जरुरतमंद व बेरोजगारों को जीवनावश्यक वस्तुओं तथा राशन कीट का वितरण किया गया. रिलायंस फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी सुमीत मातीकाले तथा संत सेनाजी महाराज सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अतुल मानेकर के मार्गदर्शन में यह उपक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें जरुरतमंदों व गरीबों तथा बेरोजगारों को जीवनावश्यक वस्तुओं तथा राशन कीट का वितरण किया गया.
कोरोना महामारी के चलते जिलाप्रशासन द्बारा लॉकडाउन लगाकर कडी पाबंदिया लगा दी गई थी. जिसमें शहर के सलून व्यवसायी तथा दिहाडी मजदूरी करने वाले गरीब मजदूर, कामगार व बेरोजगारों पर खास परिणाम हुआ था. उन्हें सहायता किए जाने के उद्देश्य से राशन कीट व जीवनाश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया. इस समय रिलायंस फाउंडेशन के सहायक सुमीत मातीकाले, संत सेनाजी महाराज सामाजिक संस्था अध्यक्ष अतुल मानेकर, आशीष राउत, विनोद मथुरकर, आशीष इंगले, अवि आसोलकर, नंदकुमार निंभोरकर, संजय लोणकर, राजेंद्र साउरकर, निलेश मानेकर, ललित नागपुरकर, बालासाहब वायकर, निखिल मानेकर उपस्थित थे.

Back to top button