विदर्भ

बबलू देशमुख के जन्मदिन पर बालगृह में स्कूल बैग का वितरण

प्रा. आशीष शिवाजीराव देशमुख का सामाजिक उपक्रम

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.३१ – जिला परिषद अध्यक्ष तथा अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू देशमुख के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्थानीय संत गाडगेबाबा बालगृह के बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया. यह आयोजन दर्यापुर पंचायत समिति सदस्य के प्रा. आशीष शिवाजीराव देशमुख व्दारा किया गया था.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में विधायक बलवंत वानखडे, जि.प. स्वास्थ्य व वित्त विभाग सभापति बालासाहब हिंगणीकर, दर्यापुर तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति संजय देशमुख, शिवाजीराव देशमुख, बालगृह के संचालक गजानन देशमुख, कमलकिशोर वडालकर, अमीत देशमुख, निलेश पारडे, गणेश देशमुख आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संत गाडगेबाबा बालगृह के संचालक गजानन देशमुख ने किया तथा आभार निलेश पारडे ने माना.

Back to top button