छात्रों के विविध आवश्यक दाखिले का वितरण
पथ्रोट/दि. २७– तहसीलदार अभिजीत जगताप की संकल्पना से छात्रों को शैक्षणिक काम के लिए शैक्षणिक सत्र शुरु होने से पूर्व आवश्यक दाखिले उपलब्ध हो इसके लिए पहल की गई. छात्रों को आय का दाखिला तथा राजस्व विभाग के अन्य दाखिले जल्द मिलें, इस उद्देश्य से अंजनगांव तहसील अंतर्गत महाराजस्व अभियान के तहत वर्ष नया, दाखिला नया यह उपक्रम लिया. २६ अप्रैल को शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित कौसल्याबाई बारब्दे विद्यालय चिंचोली बु.में विविध दाखिलों का वितरण किया गया. इस अवसर पर परी उमेश बारब्दे नामक दिव्यांग छात्रा को विशेष अर्थसहाय योजना अंतर्गत आदेश पत्र भी वितरित किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चिंचोली बु.के सरपंच सागर खडसे ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार विजय भगत, मुख्याध्यापक पंडित रामटेके, मंडल अधिकारी राजेश मिरगे, पटवारी अनिता धांडे व पालक सदस्य गजानन गायगोले, गजानन मुरतकर व शरद गणगणे उपस्थित थे. प्रस्तावना पटवारी गुप्ता ने रखी. संचालन व आभार प्रदर्शन प्रमोद निर्मल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने आशीष पाटील, सतिश सोलंके, अमोल पाटील, कोतवाल गणेश सदार, सेतू केंद्र चालक वैभव ओलंबे ने सहयोग किया.