विदर्भ

विद्यार्थियों को पंछियों के संगोपन हेतु जलपात्र का वितरण

शेंदुरजना घाट/दि.24– समीपस्त जिला परिषद शाला काटी के विद्यार्थियों को रोटरी कल्ब वरूड की ओर से पंछियों हेतु घरौंदा और जलपात्र का वितरण किया गया. विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व समझने तथा उनमें जनजागृति निर्माण होने के उद्देश्य से रोटरी क्लब न जिला परिषद शाला में कार्यशाला का आयोजन किया था. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन खेरडे ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में मुख्याध्यापक संजय फुटाणे, रामभाउ राउत, संजय सातपुते, विवेक बुरे, उमेश निस्ताने उपस्थित थे. इस समय छात्रों के लिए पर्यावरण संरक्षण इस विषय पर परीक्षा ली गई.

परीक्षा में पहले पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर नवाजा गया. इसी तरह पंछियों की देखभाल व संगोपन होने के उद्देश्य से स्कूल के होनहार बच्चों को कृत्रिम घरौंदा व जलपात्र का वितरण किया गया. इसके साथही क्रीडा शिक्षक प्रदीप गणोरकर को भारत माता की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन गजानन बिजवे ने किया. आभार प्रदीप गणोरकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुनीता वानखडे, कांचन कुटे, गजानन बिजवे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button